अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में चोरों को हौसले बुलंद हैं। चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है, चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चोरों ने सूने मकान में वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने डाॅक्टर के मकान पर धावा बोलकर और नकदी, जेवरात सहित लाखों की चोरी कर फरार हो गए। डाॅक्टर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी गई है।

जिले के कोतवाली अंतर्गत वार्ड 16 विवेक नगर में किराए के मकान में रहने वाले मेडिकल कालेज में पदस्थ डाॅक्टर नागेंद्र पटेल किसी काम से भोपाल गए हुए थे। उनके घर में नहीं रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने सुने घर में धावा बोल दिया और घर के आलमारी में रखे नकदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। आज जब डाॅक्टर वापस घर आए तो उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ और नकदी, जेवरात गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई है।

Jabalpur Crime News: कुख्यात बदमाश अब्दुल के खिलाफ एक और FIR, चित्रकूट के डॉक्टर को दी थी जान से मरने की धमकी

कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि बदमाशों ने मंगलसूत्र, सोने का हार, अंगूठी, पायल, और नकदी चोरी हुई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले को लेकर सख्त निर्देश दिए गए है। बताया गया कि लोकल बदमाशाें द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MP WEATHER UPDATE: मध्यप्रदेश में फिलहाल नहीं मिलेगी मानसून से राहत, मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus