Multibagger IPOs. जून 2023 में घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया. इस बीच, बड़ी संख्या में एसएमई आईपीओ आए. इनमें से कई कंपनियों की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई और उसके बाद भी इन कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. जून 2023 में सूचीबद्ध इन एसएमई आईपीओ ने अब तक अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

फैट डेंसिटी आईपीओ

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 121-128 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी का शेयर 65 फीसदी प्रीमियम के साथ 211 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस शेयर की कीमत अब 370.65 रुपये पर पहुंच गई है. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों को इस कंपनी के आईपीओ के तहत शेयर आवंटित किए गए थे, अगर उन्होंने अब तक शेयर रखे होते, तो उन्हें अब तक 190% रिटर्न मिल चुका होता.

हेमन्त सर्जिकल इंडस्ट्रीज

यह मल्टीबैगर आईपीओ 85-90 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ आया था। इस शेयर की लिस्टिंग 171 रुपये के स्तर पर हुई थी और लिस्टिंग के दिन एक समय यह शेयर 179.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. इसका मतलब यह है कि इस शेयर ने पहले ही दिन निवेशकों को 100 फीसदी मुनाफा दिया. अब इस शेयर की कीमत 228.50 रुपये पर पहुंच गई है. इसका मतलब है कि इस कंपनी ने आईपीओ से लेकर अब तक 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स आईपीओ कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 30 रुपये की तय कीमत तय की थी. यह शेयर 26 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. हालांकि, शुक्रवार को इस शेयर की कीमत 71.55 रुपये पर पहुंच गई है. इसका मतलब है कि आईपीओ के बाद से अब तक इस कंपनी ने 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें