प्रतीक चौहान. रायपुर. यदि आपको रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर करना है और आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको आरक्षित टिकट की जरूरत पड़ेगी तो शायद आप गलत है! गलत इसलिए क्योंकि इस ट्रेन में रेलवे के वो जिम्मेदार 50 से 100 रूपए में अपना ईमान बेच रहे है, जिन्हें रेलवे ने यात्रियों की टिकट चेक करने और आरक्षित टिकट न होने पर जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी सौंपी है.

ट्रेन में टीटीई सामान्य टिकट पर 50 रूपए और टिकट न होने पर 100 रूपए का चढ़ावा लेते है. बस इसके बाद आप पूरी तरह निश्चित रहे आपको कोई भी परेशान नहीं करेगा, हां लेकिन यदि प्लेटफार्म में टीटीई ने रोका तो वो आपका रिस्क. खैर… लल्लूराम डॉट कॉम अपने पाठकों को रेलवे का नुकसान कर बिना टिकट यात्रा करने की सलाह नहीं देता है. यह एक सामाजिक बुराई है.

लेकिन ऐसा हो रहा है, इसका खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग में हुआ है. लल्लूराम की टीम को लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में टीटीई तगड़ी कमाई कर रहे है और इससे रेलवे को हर दिन लाखों रूपए की क्षति हो रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को नहीं होगी.

लेकिन हकीकत ये है कि सब कुछ जानकर रेलवे अधिकारी अंजान बने हुए रहते है और यही कारण है कि ट्रेन में वसूली करने वाले टीटीई के हौंसले इतने बुलंद हो गए है.

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने रायपुर से दुर्ग तक का सफर किया वो भी सैकेंड क्लास/मेल एक्सप्रेस की टिकट लेकर. ट्रेन में जब टिकट जांच करने टीटीई आए तो अन्य यात्रियों की तरह टीम ने भी इस पूरे खेल को उजागर करने के लिए 2 यात्रियों के टीटीई को 50 रूपए दिए.

लेकिन दो यात्रियों के टीटीई ने 100 रूपए डिमांड किए. चूंकि हमे इस पूरे खेल को उजागर करना था इसलिए हमने बिना बहस किए टीटीई को 100 रूपए दे दिए. इसके बाद टीम ने उक्त टीटीई की हरकतों को काफी देर तक वॉच किया. टीटीई ने बोगी में 3-4 लोगों से 50 से 150 रूपए तक लिए.

इसके बाद दूसरी बोगी में पहुंचा. जहां बिना टिकट यात्रा करने वाले कुछ पैसेंजर भी मौजूद थे. उनसे उन्होंने न केवल रिश्वत ली, बल्कि आई ड्राप भी ली. इसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने उक्त टीटीई के इस पूरे खेल को उजागर करने के लिए उसका स्टिंग किया.

देखें ये Video और ऐसे रिश्वत लेने वालों की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम से 9329111133 पर जरूर शेयर करें

https://www.facebook.com/pratik.chauhan.5/videos/829330035221766