स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज खत्म हो गई है, टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बाजी मारी, तो वहीं वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल कर ली। सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली, सीरीज के पहले वनडे मैच में तो भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा।
इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कह दी है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार नहीं- कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टीम अभी वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। 2019 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को अभी कई सवालों के जवाब देने हैं।

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा हमारे पास अभी 15-16 मैच हैं, और हमें अपने खेल में और सुधार करना होगा, एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस मैच को ही देखा जाए तो रनों के लिहाज से हम सही स्थान पर नहीं हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के इस इंग्लैंड दौरे को आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने इसीलिए काफी प्रयोग भी किए, लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। हलांकि 3 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने जरूर कमाल का प्रदर्शन किया, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने पहले मैच में जरूर शतक जमाया लेकिन बाकी के दो मैच में फ्लॉप रहे, इतना ही नहीं कुलदीप यादव ने सीरीज के पहले वनडे मैच में ही 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया, लेकिन बाकी के मैच में कुछ खास नहीं कर सके, कोहली ने जरूर कुछ रन बनाए, लेकिन शतकीय पारी नहीं खेल सके, रोहित और कोहली के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज अपने कद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सका ।