Rajasthan News: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक ऑनलाईन इन्टरव्यू होंगे।
ये साक्षात्कार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), सहायक निदेशक (व्याख्याता समकक्ष), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए होंगे।
प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी राज्य, जिला एवं ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, आवेदन प्रक्रिया, साक्षात्कार तिथि एवं दिशा-निर्देश आदि का विवरण परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in एवं शाला दर्पण http://rajshaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं। ऑनलाईन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर पर टेक्स्ट मैसेज एवं शाला दर्पण के स्टॉफ विन्डो पर प्रेषित की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today Gold Price In CG : 24 कैरेट सोने का दाम में आई गिरावट, जानें कितना घटा सोना …
- Rapido-Uber ने अपने सेफ्टी फीचर में किया ये बदलाव, महिलाओं की सुरक्षा को दि प्राथमिकता…
- Samantha Ruth Prabhu के पिता के निधन के बाद वायरल हो रहा उनका पोयम, बेटी के तलाक पर हो गए थे इमोशन …
- महिलाओं को उनके अधिकार और कल्याणकारी योजनाओं की महिलाओं को दें जानकारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान कही ये बात…
- विश्व बैंक के अधिकारियों से मिले मुख्यमंत्री भगवंत मान, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा सहयोग