Rajasthan News: पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार प्रदेश के डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश में डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का तीसरा संस्करण जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में 15 से 16 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को आमेर फोर्ट में बायर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। उनके लिए आमेर किले के केसर क्यारी में लाइट एंड साउंड शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटक निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का विधिवत उद्घाटन 15 जुलाई को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। इस बार आरडीटीएम की थीम ’सस्टेनेबल टूरिज्म’ रखी गई है। मार्ट को सफल और यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
डॉ. शर्मा ने बताया की राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में देश भर से ट्रैवल प्लानर और टूर ऑपरेटर जुटेंगे। यह मार्ट होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों सहित देश के ट्रैवल एजेंटों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि मार्ट में पर्यटन उद्योग से जुड़े स्टेकहोल्डर्स पर्यटन संबंधी अपनी जानकारियां एक-दूसरे से साझा करेंगे। साथ ही यह मार्ट घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का तीसरा संस्करण पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेवल मार्ट में लगभग 200 से अधिक सेलर्स (एग्जिबीटर्स) व 200 से अधिक बायर्स हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय इस मार्ट में लगभग 7 हजार से अधिक बी-टू-बी बैठकें आयोजित होंगी। मार्ट में देश के विभिन्न राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा इत्यादि राज्यों के बायर्स हिस्सा लेंगे। साथ ही मार्ट के दौरान सस्टेनेबल टूरिज्म विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सेमिनार और सेशंस का आयोजन किया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंदौर में शिक्षाविद सम्मेलन में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री, बोले- भारत ने हमेशा विश्व का मार्गदर्शन किया, पूछा- तुलसी के पास दिया क्यों लगाते हैं
- निशाने पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट : खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी
- Honda Activa e: बैटरी स्वैपिंग के साथ लॉन्च, जानिए शानदार फीचर्स और उपलब्धता, जल्द ही इन शहरों में लगेंगे बैटरी स्वैपिंग स्टेशन…
- सूरजपुर डबल मर्डर मामले में बड़ी कार्रवाई: एसपी ने आरोपियों के मददगार आरक्षक को किया बर्खास्त…
- केशव प्रसाद मौर्य की…संभल जाने से रोकने से भड़के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए दिया बड़ा बयान