नई दिल्ली. भाजपा ने आरोप लगाया कि रेगुलेटर टूटने से दिल्ली के बड़े हिस्से में पानी भर गया. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट किया कि सचिवालय से एक किलोमीटर दूर जाने में 14 घंटे लग गए. इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सफाई दी.
भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर अपनी कॉल डिटेल शेयर करते हुए लिखा कि रात एक बजे रेगुलेटर पर काम चल रहा था. उस वक्त भी मुख्यमंत्री ने कॉल कर पूछा कि क्या स्थिति है. रात को गलती से मुख्यमंत्री को मेरी तरफ से कॉल लग गई, जिसे मैंने काट दिया लेकिन 30 सेकेंड बाद ही उन्होंने कॉल कर पूछा कि मौके पर क्या स्थिति है, जबकि रात 11 बजे वो मौके पर आए थे और मैं स्वयं पूरी रात मौके पर रहा. आप के राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि दिल्ली की बाढ़ प्रायोजित है. संजय सिंह ने लॉक शीट दिखाते हुए कहा कि नौ जुलाई से 13 जुलाई के बीच हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली की तरफ पानी छोड़ा गया, जबकि हरियाणा की तरफ जाने वाली पश्चिमी नहर और यूपी की तरफ जाने वाली पूर्वी नहर सूखी पड़ी थी.
बाढ़ समय पर सफाई न होने का नतीजा भाजपा
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए अक्सर केंद्र पर आरोप लगाती है. दिल्ली में बाढ़ समय पर यमुना और नालों की सफाई न होने का नतीजा है. अगर सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड ने समय पर काम किया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती.