Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली में बाढ़ की वजह से अस्पतालों में शुक्रवार को ओपीडी में बहुत कम मरीज पहुंचे. डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक उनके यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले सिर्फ एक चौथाई रही. उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में अस्पताल में करीब पांच हजार मरीज हर रोज ओपीडी में आते थे, लेकिन शुक्रवार को सिर्फ 1400 रोगी ही आ सके.
वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की संख्या पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. कई रास्ते बंद होने की वजह से अस्पताल के स्टाफ के बहुत सारे लोग भी समय पर अस्पताल नहीं आ सके. उधर, दिल्ली निगम के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में सामान्य दिनों में रोजाना लगभग साढ़े तीन हजार मरीज आते हैं जबकि शुक्रवार को दो हजार मरीज भी ओपीडी में पंजीकृत नहीं हुए.