नई दिल्ली. सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में कथित रूप से संलिप्त निजी फर्म के फरार आरोपी तत्कालीन निदेशक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
फरार आरोपी के बारे में हाल की सूचना के आधार पर सीबीआई ने उसका पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए थे, जिसमें उसके पते और स्थान की पुष्टि करना, उसकी गतिविधियों का पता लगाना शामिल था. उसे गाजियाबाद के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.
इससे पूर्व, सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर निजी कंपनी, उसके निदेशकों एवं पीएनबी के अज्ञात कर्मियों के विरुद्ध 23 मार्च 2015 को मामला दर्ज किया.
जांच के बाद सीबीआई मामलों के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था. उधारकर्ता कंपनी मैसर्स आर.वी. कंट्रोल्स प्रा. लिमिटेड एवं इसकी निदेशक कांता शर्मा को न्यायालय के निर्णय में 21 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था. आरोपी निदेशक फरार था.