समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. नरेश उत्तम ने भाजपा सरकार पर विपक्ष और विपक्षी नेताओं के प्रति विद्वेष भाव से काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मोहम्मद आजम खां साहब की सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है. अखिलेश यादव ने आजम खां साहब के प्रति भाजपा सरकार द्वारा लगातार उत्पीड़न की कार्यवाही पर चिंता एवं विरोध जता चुके हैं.
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि आजम खान के जीवन को खतरा है. उनको सुरक्षा की आवश्यकता है. सपा भाजपा सरकार के कृत्य की भर्त्सना करती है. किसानों, व्यापारियों, नौजवानों, महिलाओं का जीवन सुरक्षित नहीं है. देश के सबसे बड़े राज्य में कथित डबल इंजन की सरकार में किसी को भी प्रताड़ित किया जाना लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाज के सभी वर्गों और जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय और अपमानजनक व्यवहार हो रहा है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान साहब को और उनके परिवार को परेशान कर रही है और प्रताड़ित कर रही है. प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है तभी से मोहम्मद आजम खान साहब को तरह-तरह के झूठे मामलों में फंसा कर प्रताड़ित कर रही है.
पटेल ने कहा कि आजम खान साहब कई बार प्रदेश सरकार में मंत्री, विधायक और सांसद रहे हैं, उनकी जान के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के लिए सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने बदले की भावना से उनकी सुरक्षा वापस ले ली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेताओं को जिनको किसी तरह से खतरा नहीं है, उन्हें इस सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. समाजवादी पार्टी के नेताओं की सुरक्षा वापस लेना निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर लड़की को लाया घर, सोते समय किया दुष्कर्म, बालकनी से कूदकर बचाई जान
पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के नेताओं को मानसिक शारीरिक और वैचारिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. भाजपा सरकार का व्यवहार बेहद अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हत्या, लूट, डकैती और महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश में हर तरफ असुरक्षा व्याप्त है. कोई भी सुरक्षित नहीं है. किसान, नौजवान, व्यापारी परेशान हैं, महंगाई चरम पर है.
इसे भी पढ़ें: दादा की हत्या कर लाश के साथ ली सेल्फी, बनाया वीडियो…पोते की हैवानियत भरी करतूत
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक