चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में एक-दूसरे को सबक सिखाने पोस्टर का सहारा लिए जाने का मामला सामने आया है। एक परिवार ने अपने घर की छत पर एक पोस्टर लगाया। पोस्टर पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों से परेशान होकर घर बेचना है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की सुनवाई के बाद कहा कि राजनीतिक लड़ाई को पोस्टर के माध्यम से तूल दिया गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भी एक परिवार ने अपने घर के ऊपर घर बेचने का पोस्टर लगाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों पर आरोप लगाया है। फरियादी महिला का कहना है कि पिछले दिनों मामूली सी कहासुनी के बाद उनके घर पर हमला हुआ था। बीजेपी जनसंघ से जुड़े अजय उर्फ मुनमुन मिश्रा पर पड़ोस में ही रहने वाले सुनील यादव और अन्य लोगों ने हमला किया था जिससे वे घायल हुए थे। घायल की पत्नी का कहना है कि पड़ोसी अजय यादव द्वारा आए दिन डराया धमकाया जा रहा है जिसके कारण परिवार का यहां रहना मुश्किल हो गया है।
इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े चीकू यादव का कहना है कि बरसात में पेड़ की बेल दीवार पर चढ़ रही थी। उसे सहारा देने के लिए एक लोहे की कील ठोकी थी। जिसे लेकर मामूली विवाद हुआ था। सावन कार्यक्रम को लेकर भी आए दिन विवाद का माहौल बनाते हैं। यहां कई रहवासी कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं किसी को कोई तकलीफ नहीं है। बस यही लोग आरोप लगाते हैं। पड़ोसी निर्दलीय चुनाव भी हार चुके हैं। झूठे आरोप लगाकर लोहे के दरवाजे से घायल हुए और फिर झूठे आरोप लगा रहे हैं। इस तरह का कोई माहौल नहीं है और मुझ पर किसी तरह का कोई प्रकरण आज तक दर्ज नहीं हुआ है।
अभिषेक आनंद डीसीपी का कहना है कि मामले में संज्ञान लिया गया है और दोनों ही पक्षों के कहे अनुसार पिछले दिनों प्रकरण मारपीट संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया था। आज फिर से जिस तरह से पोस्टर (बोर्ड) लगाया गया है उसको लेकर दोनों ही पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक