अभिषेक मिश्रा, धमतरी. हाल ही में इसरो का चन्द्रयान 3 लांच हुआ है, जिसके साक्षी पूरा देश रहा है. धमतरी के वनांचल में रहने वाले माइक्रो आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोक पर इसरो के चन्द्रयान 3 को कलाकृति के माध्यम से बनाया है और उसकी सफलता के लिए कामना की है. महज 7 मिलीमीटर प्रतिमा के माध्यम से उन्होंने चन्द्रयान 3 बनाया है, जो वाकई काबिले तारीफ है.
दरअसल माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम धमतरी जिले के वनांचल इलाके नगरी ब्लाक के मुकुन्दपुर गांव का रहने वाला है. भानुप्रताप बताते हैं कि वह पेंसिल और चॉक पर सैकड़ों कलाकृति बना चुके हैं. इसके लिए उन्हें गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिल चुका है. छोटे से गांव में रहने वाले भानुप्रताप कुंजाम व्यक्ति विशेष और समसामयिक घटनाओं पर पेंसिल और चॉक की नोक पर कलाकारी करते हैं.
भानुप्रताप ने बताया कि उन्होंने चंद्रयान 3 की प्रतिमा पेंसिल की नोक पर बनाई है, जिसकी लंबाई लगभग ढाई सेंटीमीटर है और यान की लंबाई लगभग 7 मिलीमीटर है. उन्होंने कहा कि पेंसिल की नोक पर बनाया गया ये कलाकृति इसरो द्वारा चंद्रयान 3 को लांच किया गया है उन्हे समर्पित कर रहे हैं. भानुप्रताप ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिक एस सोमनाथन और उनके टीम को बधाई देना चाहते हैं.
उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता की कामना की है. भानुप्रताप ने शिवलिंग, भगवान राम समेत अनेक कलाकृतियों को पेंसिल की नोक पर उकेर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें विभिन्न सामाजिक और स्टेज प्रोग्राम में सम्मान भी मिल चुका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक