गोण्डा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोण्डा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अतिवृष्टि और बढ़ते जलस्तर से उत्पन्न होने वाली बाढ़ की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय संग पूरी तरह तैयार है.

दरअसल, सीएम योगी ने गोण्डा जिले के कर्नलगंज और तरबगंज तहसील क्षेत्र में बह रही सरयू व घाघरा नदियों पर बने एल्गिन- चडसड़ी, आदमपुर-रेवली, भिखारीपुर-सकरौर और परसपुर-घौरहरा समेत चारों तटबंधों की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों संग संभावित बाढ़ से बचाव व राहत की तैयारियों की गहन समीक्षा कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोंडा में प्रमुख तटबंधों के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ की आपदा से जूझना पड़ता है, उसी का निरीक्षण किया गया है. फिलहाल जनपद में बरसात सामान्य से कम है, लेकिन उत्तराखंड और नेपाल के अंदर कुछ स्थानों पर भारी बरसात के बाद सरयू और राप्ती का जलस्तर बढ़ा है. सामान्यत: सरयू में 40 हजार क्यूसिक जल होता है, मगर वर्तमान में यहां से ढाई लाख क्यूसिक वाटर डिस्चार्ज हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, व्यवस्था पर उठाए सवाल

सीएम योगी ने कहा कि अभी इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इन सबको देखते हुए समय से बचाव के उपाय कर लिये गये हैं. तटबंधों को बचाने के लिए प्रभावी कार्य किये जा चुके हैं. जनधन की हानि को रोकने के लिए व्यापक कार्रवाई एल्गिन चरसड़ी तटबंध, भिखारीपुर, भौरीगंज रिंग आदि तटबंधों के मरम्मत के लिए जो उपाय हुए हैं वो समय से पहले ही पूरे किये जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में बच्ची की हत्या पर मायावती बोलीं- कांग्रेस और भाजपा की सरकार में दलित-आदिवासी सुरक्षित नहीं

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक