धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश में हादसों की संख्या लगतार बढ़ रही है, ज्यादातर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार और असावधानी के कारण हो रहे हैं। इस बीच निवाड़ी जिले से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां दो बसों की आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही दोनों बसों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब दो दर्जन यात्री और दोनों बसों के ड्राइवर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। जहां सभी का इलाज जारी है।

MP Breaking: तेज रफ्तार बस पलटी, 40 यात्री घायल, 10 गंभीर, भोपाल से मुलताई जा रही थी बस

घटना जिले की पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गतारा हनुमान मंदिर के पास की है। दरअसल सिद्धार्थ बस और वेत्रबंती बस की अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ड्राइवर सहित यात्री जख्मी हो गया। जिसके बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ गई, उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पृथ्वीपुर थाना पुलिस और डायल 108 को दी। मौके पर पुसिल से सभी यात्रियों को एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियों से पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गनीमत रही की हादसें में को जनहानि नहीं हुई।

रेलवे प्रबंधन की बड़ी लापरवाही VIDEO: जान जोखिम में डालकर पटरी क्रॉस करते नजर आए यात्री, जानें क्या है पूरा मामला  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus