ADR and National Election Watch Report: एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देश भर के राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की है. विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

खबर में क्या है ?

  • देश के 44 प्रतिशत विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
  • नामांकन में विधायकों के हलफनामें के आधार पर निकाले गए आंकड़े
  • ADR और NEW ने अपने रिपोर्ट में विधायकों को लेकर किया दावा
  • विधायकों की संपत्ति का भी हुआ खुलासा

देशभर में 44 फीसदी विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. केरल में सबसे ज्यादा 70 फीसदी विधायक हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. ये आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा किए गए हालिया विश्लेषण से सामने आए हैं.

4,033 विधायकों में से 4,001 के हलफनामों का विश्लेषण

दरअसल, एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) के विश्लेषण में देश भर की राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों की जांच की गई. यह डेटा विधायकों द्वारा उनके हालिया चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया था. विश्लेषण में 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4,033 मौजूदा विधायकों में से कुल 4,001 को शामिल किया गया था.

विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं.

इन राज्यों के सबसे दागी विधायक !

राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो केरल के 135 में से 95 यानी 70 फीसदी विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. इसी तरह, बिहार में 242 में से 161 विधायक (67 प्रतिशत), दिल्ली में 70 में से 44 विधायक (63 प्रतिशत), महाराष्ट्र में 284 में से 175 विधायक (62 प्रतिशत), तेलंगाना में 118 में से 72 विधायक (61 प्रतिशत) और तमिलनाडु में 224 विधायकों में से 134 (60 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ मामले घोषित किए हैं.

विधायकों पर चल रहे गंभीर आपराधिक मामले

इसके साथ ही एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 70 में से 37 विधायक (53 फीसदी), बिहार में 242 में से 122 विधायक (50 फीसदी), महाराष्ट्र में 284 में से 114 विधायक (40 फीसदी), झारखंड में 79 में से 31 विधायक हैं. कर्नाटक में 39 प्रतिशत, तेलंगाना में 118 में से 46 (39 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश में 403 में से 155 (38 प्रतिशत) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

14 विधायकों पर रेप से जुड़े केस

रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े परेशान करने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुल 114 विधायकों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है. इनमें से 14 विधायकों पर रेप (आईपीसी धारा-376) से जुड़े मामले दर्ज हैं.

ADR report
ADR report

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus