अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल 19 जुलाई तक चलेगी. फ्लिपकार्ट की इस सेल में Google Pixel 7 Pro को अब तक की सबसे कीमत पर खरीदा जा सकता है. आपको याद दिला दें कि Google Pixel 7 Pro को पिछले साल Tensor G2 चिपसेट के साथ पेश किया गया था. Google Pixel 7 Pro की लॉन्चिंग 84,999 रुपये की कीमत पर हुई थी लेकिन अब इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

ई-कॉमर्स दिग्गज चुनिंदा मॉडलों पर 37,999 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक ईएमआई खरीदारी के माध्यम से 4,000 रुपये और सामान्य लेनदेन के लिए 2,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कीमत 63,999 रुपये तक कम हो जाती है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,500 रुपये की छूट दे रहा है.

क्या आपको खरीदना चाहिए?

Google Pixel 7 Pro एक हाई-एंड स्मार्टफोन है. इसमें 6.7-inch का OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है. फोन में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है. इसमें 12GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

इसके अलावा फ्रंट में कंपनी ने 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4926mAh की बैटरी दी गई है. इसमें आप वायरलेस चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है.
इस कीमत पर आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर या ऐपल के A15 Bionic प्रोसेसर वाले फोन्स मिल जाते हैं. ये फोन्स परफॉर्मेंस के मामले में Pixel 7 Pro पर भारी पड़ेंगे. मगर गूगल का ये फोन बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और जबरदस्त कैमरा के साथ आता है. अगर परफॉर्मेंस आपका मेन फोकस नहीं है, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा.