Kawasaki India ने ट्रैक-केंद्रित KX सीरीज की लॉन्चिंग के साथ अपनी बाइक लाइनअप का विस्तार किया है. जापानी निर्माता ने हाल ही में भारतीय बाजार में KX65 और KX112 मॉडल लॉन्च किए हैं. Kawasaki KX65 की कीमत 3,12,000 रुपये और Kawasaki KX112 की कीमत 4,87,800 रुपये है. ये मोटरसाइकिलें हाई परफॉर्मेंस ट्रैक एक्सपीरियंस की तलाश करने वाले उत्साही लोगों की जरूरत को पूरा करने का वादा करती हैं.

KX65 कावासाकी की सबसे छोटी और किफायती मोटोक्रॉस बाइक है. जिसकी कीमत एक्स शोरूम 3.12 लाख रुपये है. इस बाइक वजन मात्र 60 किलोग्राम है. इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 64CC, लिक्विड-कूल्ड, टू-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर कार्बोरेटेड इंजन दिया गया है. बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इस के फीचर्स में 14-इंच फ्रंट व्हील, 12-इंच रियर व्हील, 33-मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क, मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन और फ्रंट और रियर पावर ब्रेक शामिल हैं.

राइडर्स के लिए KX112 को किया गया डिजाइन

वहीं कावासाकी KX112 को पावरफुल ऑप्शन चाहने वाले राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.88 लाख रुपये रखी गई है. इंजन की बात करें तो, इसे 112-cc, लिक्विड-कूल्ड, टू-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. इसमें एडजस्टेबल 36-मिमी यूएसडी फोर्क, 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर व्हील और पेटल पावर ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.