भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Dehli) जा रही वंदे भारत ट्रेन में अचानक आग (Vande Bharat Train Fire) लग गई। बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग भड़क उठी। आनन-फानन में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल दलकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कुरवाई कैथोरा रेलवे स्टेशन (Kurwai Kethora) के पास वंदे भारत ट्रेन में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से दिल्ली निजामुद्दीन जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड अधिकारियों की एक टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सावन का दूसरा सोमवार आज: महाकाल मंदिर में लगा भक्तों का तांता, शाम को निकलेगी दूसरी सवारी
पश्चिम मध्य रेल अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि 17 जुलाई सुबह गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से निर्धारित समय 05.40 बजे प्रस्थान कर कल्हार स्टेशन से गुजर रही थी। इस दौरान कल्हार के स्टेशन प्रबंधक को गाड़ी के C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई देने पर तत्परता से इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और कंट्रोल को दी गई। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की।
धार में कंटेनर का ब्रेक फेल होने से हादसा: सामने चल रही कार को मारी टक्कर, 11 लोग घायल
बैटरी बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जैसे ही घटना घटी, विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। ट्रेन चलने के लिए तैयार है। गाड़ी में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने ट्रेन के सभी यात्रियों को बड़े ही सौजन्य रूप अटेंड किया। गाड़ी के विलंबित होने के कारण यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक