नई दिल्ली. देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को 2,416 करोड़ रुपये की 1.44 लाख किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस अभियान को वर्चुअली देखेंगे.
‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर एक सम्मेलन में भाग लेने के दौरान नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमित शाह इस अभियान को देखेंगे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूरे देश में अभियान चलाकर ड्रग्स जब्त किए थे. इसके अलावा विभिन्न राज्यों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करेंगी. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नशा मुक्त भारत बनाने के लिए नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.
प्रधानमंत्री मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए नशा उन्मूलन का यह अभियान इसी उत्साह के साथ सक्रिय रूप से जारी रहेगा. बता दें कि केंद्र मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. इससे पहले भी भारी मात्रा में ड्रग्स नष्ट की जा चुकी है.
12 हजार करोड़ की ड्रग्स
सोमवार को ड्रग्स को नष्ट करने के साथ ही महज एक साल में नष्ट किए गए ड्रग्स की कुल मात्रा करीब 10 लाख किलोग्राम तक पहुंच जाएगी. इनकी कुल कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है. बता दें कि 1 जून, 2022 से 15 जुलाई, 2023 तक मादक पदार्थ विरोधी कार्य बलों ने सामूहिक रूप से करीब 9,580 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट कर दिया था.
कहां से कितने कि.ग्रा. ड्रग्स जब्त
हैदराबाद 6,590 किलोग्राम
इंदौर 822 किलोग्राम
असम 1,486 किलोग्राम
गुजरात 4,277 किलोग्राम
हरियाणा 2,458 किलोग्राम
जम्मू-कश्मीर 4,069 किलोग्राम
त्रिपुरा 1,803 किलोग्राम
उत्तर प्रदेश 4,049 किलोग्राम