मुंबई. बी टाउन की सुपर एक्ट्रेस में किसी समय रवीना टंडन का नाम चलता था. अब एक्ट्रेस भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. रवीना टंडन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी बेटी Rasha Thadani भी साथ नजर आई हैं. दोनों खूबसूरत बला नजर आ रही हैं.
रवीना टंडन की खूबसूरती के तो सभी कायल है लेकिन उनकी बेटी Rasha Thadani भी खूबसूरत बला हैं. हाल ही में मां बेटी को पेपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया,दोनों बेहद खुससूरत लग रही थी. ब्लैक ड्रेस में रवीना और उनकी बेटी पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया.
अब रवीना की बेटी Rasha Thadani के लुक पर नजर डालें तो राशा ने मिनी बॉडीकॉन शार्ट आउटफिट पहना रखा था. मिनिरल मेकअप और ग्लॉसी लिप कलर में राशा काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी राशा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह जल्दी ही अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ अभिषेक उर्फ गट्टू कपूर की अनटाइटल फिल्म में नजर आने वाली हैं.