धनराज गवली, शाजापुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाजापुर से “स्कूल चलें हम अभियान 2023” का शुभारंभ एवं प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान हजारो की संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने यहां बच्चों से बात कर उनके उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए। 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह प्रदेश का पहला सीएम राइज़ स्कूल होगा।
रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दे सकते हैं सीएम शिवराज, लाड़ली बहना योजना की बढ़ सकती है राशि!
मुख़्यमंत्री ने कहा कि, आज गुलाना, शाजापुर में प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार है! वर्तमान में 300 सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन हैं और आने वाले समय में प्रदेश में 9 हजार स्कूल भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अब गरीब बच्चे भी आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों में पढ़ेंगे। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कभी विद्यार्थियों की चिंता नहीं की लेकिन मेरा बेटा-बेटियों तुम पढ़ते जाओ, तुम्हारी चिंता तुम्हारा मामा करेगा। तुम्हारे जीवन में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी, ये भाजपा सरकार का संकल्प है।
इस दौरान सीएम ने यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस स्कूल से आप पढ़ें हैं, वहाँ 17 से 19 जुलाई के बीच जरूर जाएँ और स्कूल की बेहतरी के लिए जो संभव हो, उसके लिए अवश्य प्रयास करें। आइये, हम सब मिलकर शिक्षित और समर्थ मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रण लें और प्रदेश का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित करें।
गुलाना अब कहलाएगा गोलाना- शिवराज
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गुलाना अब गोलाना कहलाएगा। साथ ही सीएम ने ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने की भी घोषणा की है।सीएम ने कहा कि गोलाना में 132 केवी का बिजली का उपकेन्द्र बनेगा। गोलाना का सीएम राइज स्कूल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। विद्यालय में बाबा साहब की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। गोलाना में बाईपास का काम भी स्वीकृत किया जाएगा। महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास में आवश्यकता अनुसार काम किया जाएगा। कुमारिया खास में मनकामेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल इसी उद्देश्य के साथ खोले गये हैं। सीएम राईज विद्यालय, स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाओं से युक्त होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने आदर्श सीएम राईज विद्यालय बनाये जाने के लिए शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा विभाग की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये सरकार हर आवश्यक सुविधा दे रही हैं। शिक्षण-शुल्क, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, स्कूटी, लैपटॉप आदि प्रदाय किये जा रहे है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 25 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गांव के स्कूल में जाने के लिए बच्चों के खाते में 4 हजार 500 रूपये की साइकिल की राशि डाली जाएगी। आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। सरकार मेधावी विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई, आईआईएम आदि पाठ्यक्रम की फीस भी भरवा रही है।
स्वामी विवेकानंद के संदेश को आत्मसात करें विद्यार्थी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि क्षमता और बुद्धि के मामले में कोई पीछे नहीं होता, सिर्फ प्रयास करने की आवश्यकता होती है। दुनिया का ऐसा कोई कार्य नहीं है जो असंभव हो। मनुष्य सिर्फ हाड़ मांस का पुतला नहीं, बल्कि ईश्वर का अंश है। मनुष्य में विद्यमान क्षमताएँ असीमित हैं। दृढ़ संकल्प से इनका उपयोग किया जाना चाहिए। परिश्रम से अध्ययन कर बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को तत्पर होना है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया गया है। उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को भारत की ज्ञान परंपरा के अनुरूप संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक