रायपुर। जाति मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट को अब सुप्रीम कोर्ट में रखेगी। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शनिवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी।
अजीत जोगी की जाति के मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की और जोगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह शिकायत या समाधान का विषय नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट का विषय है, हाईपावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है जिसे अब सरकरा सुप्रीम कोर्ट में रखेगी।
आपको बता दें कि हाल ही में हाईपावर कमेटी ने जोगी की जाति पर फैसला देते हुए जोगी को आदिवासी नहीं माना है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जोगी आदिवासी होने से संबंधित कोई भी पुख्ता दस्तावेज जमा नहीं कर पाए।