रायपुर. छत्तीसगढ़ में हर तरफ़ हरेली की धूम है. वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा ने हरेली त्यौहार मनाया. इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए. साथ ही बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं भी मौजूद रही. इस दौरान अरुण साव और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हल और कृषियंत्रों की पूजा अर्चना की.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, आज से ही त्यौहारों की शुरुआत होती है. हर तरफ बड़े हर्षोल्लास के साथ हरेली मनाया जा रहा है. वहीं सीएम भूपेश बघेल के बीजेपी दिखावा न करें वाले बयान पर पलटवार किया है. अरुण साव ने कहा कि, सीएम भूपेश बघेल दिखावा ना करें हरेली का त्यौहार सीएम भूपेश बघेल के आने के बाद से मना है, ऐसा नहीं है. हमारी संस्कृति और सभ्यता समृद्ध है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें