Big Boss OTT की शान Salman Khan की गैर मौजूदगी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि Salman ने नाराज होकर शो को अलविदा कह दिया है। उनकी नाराजगी का कारण क्या है यह आपको बताते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में Salman की एक फोटो लीक हुई जिसमें वह हाथों में सिगरेट पकड़े नजर आए थे। इसके बाद ही यह मामला सामने आने लगा की वह इससे बेहद नाराज हैं।

Salman Khan इस शनिवार-रविवार वो इस शो पर नज़र नहीं आए। इससे ये खबर चल है कि Salman ने Big Boss छोड़ दिया है। ये भी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि वो शो का टीवी वर्ज़न भी होस्ट नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक Salman ने ये फैसला ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट यानी कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन की वजह से लिया है।

कहां हुई चूक

Bigg Boss OTT के बीते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान स्टेज पर हाथ में सिगरेट लिए दिखाई दे गए थे। शो की एडिटिंग टीम उस हिस्से को हटाना भूल गई थी, और Salman Khan के हाथ में सिगरेट वाला क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इतने बड़े स्टार का सिगरेट के साथ दिखना सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया। तभी से उनके शो छोड़ने की बात भी होने लगी लेकिन इस इस बीच एक मीडिया हाउज ने सुपरस्टार के बिग बॉस छोड़ने की वायरल बात को पूरी तरह से गलत हैं। साथ ही दवा किया है कि सलमान खान जल्द ही शो पर वापसी करेंगे।