Two drivers cheated Apple of 27 crores Blown 3700 iPhone in film style: खबर राजस्थान के पलवल से है, जहां दो ड्राइवरों ने मिलकर मशहूर एप्पल कंपनी को चूना लगाया. दरअसल, 11 जुलाई को दो ड्राइवरों से भरा एक ट्रक चेन्नई से चला. इस ट्रक में करीब 3700 आईफोन मौजूद थे, जिन्हें तय समय में गुरुग्राम से मानेसर पहुंचना था.
दोनों ड्राइवरों से रूट समेत अन्य जानकारी साझा की गई, लेकिन इसके बावजूद गाड़ी बीच रास्ते में ही कहीं गायब हो गई. अब नियत तारीख से चार दिन बीत चुके थे. ट्रक का कोई पता नहीं था, न ही ड्राइवरों की कोई खबर थी.
- Two drivers cheated Apple of 27 crores Blown 3700 iPhone in film style
इधर घटना से परेशान होकर किसी अनहोनी की आशंका से गुरुग्राम के मानेसर में सचिन एनआरवी लॉजिस्टिक्स लि. कंपनी में काम करने वाला राकेश होडल थाने पहुंचा. जहां उन्होंने पूरी घटना विस्तार से बताई.
राकेश ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को चेन्नई से निकलने के बावजूद ट्रक में लदे करीब 27 करोड़ रुपये कीमत के 3700 आईफोन अभी तक यहां नहीं पहुंचे हैं. इस ट्रक को दो ड्राइवर ले जा रहे थे, जिनकी पहचान जफरुद्दीन और साहबदीन के रूप में हुई है.
Two drivers cheated Apple of 27 crores Blown 3700 iPhone in film style
जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि कंपनी का ट्रक करमन बॉर्डर के पास खड़ा था, लेकिन उसके पास न तो दोनों ड्राइवर थे और न ही 27 करोड़ रुपये के 3700 आईफोन थे. साफ था कि दोनों ने ट्रक खड़ा किया, फोन चुराया और भाग गए. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच तेजी से शुरू कर दी.
जल्द ही पता चला कि दोनों ट्रक ड्राइवरों ने 27 करोड़ रुपये के 3700 आईफोन का सौदा खुद ही करना शुरू कर दिया था. इस सुराग के आधार पर पुलिस ने एक मुखबिर को लगाया, जहां से जल्द ही उनकी वर्तमान स्थिति का पता लगा लिया गया. इसके बाद तुरंत पुलिस एक्शन मोड में आ गई और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक