दिनेश शर्मा, सागर/इमरान खान, खंडवा।  मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं एक युवक की तलाश जारी है। पहली घटना सागर की है, यहां पानी से भरे गड्डे में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना खंडवा से सामने आई है, जहां नर्मदा नदी में दो युवक डूब गए है। जिसमे से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। 

MP में बारिश बनी जी का जंजाल: ट्रैकर से पुलिया पार कर रहे दो लोग गौर नदी में बहे, बचाव कार्य में जुटी SDRF की टीम

सागर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

सागर जिले के सरेणी ग्राम मे पानी से भरे गढ्ढे मे डूबने से दो बच्चे मोहित रजक और अमन रजक की मौत हो गई है। घटना बहेरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

पति बना हैवान: पत्नी का पहले पैर से गला दबाया, फिर शौचालय में ले जाकर पिलाया पेशाब, आरोपी गिरफ्तार

खंडवा में नर्मदा नदी में दो लोग डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी 

इधर खंडवा में तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में फिर सुरक्षा व्यवस्था पोल खुल गई है। यहां नर्मदा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। एक युवक मुकेश कुमावत का शव गोताखोरों ने निकाल लिया है, जबकि दूसरे मृत युवक शंकर की तलाश जारी है। हादसा शाम के वक्त हुआ है। मृतक राजस्थान के रहने वाले थे। फिलहाल मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus