बिलासपुर- प्रदेश के नगरीय निकाय विभाग का बजट बढ़ने संबंधी समाचार पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल पर तंज कसा है.शैलेष ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश मे नगरीय प्रशाशन विभाग का बजट वर्ष 2002- 2003 मे 167 करोड रुपए होता था जो अब 2018 मे  3357 करोड हौ गया है. विभाग के मन्त्री ने बजट का विकास तो 20 गुना कर दिया है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण विकास नही हो पाया है.
शैलेष ने कहा कि बिलासपुर की बात करे तो शहर 20 वर्ष पीछे चला गया है. यहां के विधायक होने के बाद भी शहर के लोग पूरे पांच साल धूल गद्ढे की सडको मे चले है और जो दर्द बिलासपुर की जनता ने सहन किया है, वो शायद सरकार और मन्त्री को मह्सूस नही हुआ. कभी घटिया निर्माण के कारण शहर की सड़कें रोज रोज धंस रही है. सीवरेज परियोजना 10 साल से अधिक समय बीत जाने पर भी पूरी नहीं हो सकी है.इसके  कारण बिलासपुर मे न जाने कितनी मौते हो गयी और न जाने कितने लोगो को दुर्घटनाओ का शिकार हुए. सीवरेज योजना जनता के पैसो के साथ खिलवाड़ था और लोगो का कहना है ये योजना कभी भी सफल नही होगी.
शैलेष ने कहा कि शहर के विकास मे कोई सुधार नही हुआ और बढे बजट से किसको लाभ मिला ये मन्त्री जी खुद बताएँ और ये भी बताये कि भ्रस्टाचार कितना होता है उनके विभाग मे और ये पैसा कहां जाता है विभाग में, क्योंकि शहर मे कोई परिवर्तन नही दिखता है समस्याए जस की तस है.
शैलेष पांडेय ने कहा कि साफ सफाई मे 22 वी रेंक लाने वाले मन्त्री जी बतायें कि शहर के सफाई कर्मियों के नियमितिकरण का क्या हुआ. शहर मे कई वार्ड है जहां आज भी कचरा और गन्दगी बनी रह्ती है. शहर मे पार्किंग की समस्या हमेशा बनी रहती है,शहर का विकास क्या सोंच कर किया जा रहा है, मास्टर प्लान लाने मे इतना विलम्ब क्यों हुआ.विकास के नाम पे शहर की हरियाली नष्ट करने वाली सरकार के कारण बिलासपुर का तापमान लगभग 50 डिग्री पहुंच गया था.उन्होंने कहा कि क्या गिरे हुए जल स्तर की चिन्ता सरकार को नहीं है.