नई दिल्ली. मंगोलपुरी पुलिस ने पुष्पांजलि एन्क्लेव में 65 लाख रुपये की लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटी गई रकम में से 56.34 लाख रुपये और सात लाख की कार बरामद की है. वारदात का साजिशकर्ता कैंटीन संचालक है.
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता शोभाजीत सिंह रोहिणी सेक्टर तीन स्थित दवा फर्म में कैशियर हैं. पीड़ित अपने साथी प्रवीन के साथ फर्म के बकाया की वसूली और बैंक में जमा करने का काम करते हैं. वह और प्रवीन कार से 65 लाख रुपये जमा कराने के लिए निकले. पुष्पांजलि एन्क्लेव में बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर रुपये लूट लिए.
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि एसीपी रिछपाल सिंह की देखरेख में एसएचओ मुकेश कुमार की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की. इसमें दो चेहरे एक स्कूटी पर सवार होकर घूमते हुए नजर आए. पुलिस फुटेज के सहारे रोहिणी सेक्टर तीन पहुंची. इसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया.