Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे के मजदूर कांग्रेस यूनियन पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. ये आरोप नजीर अहमद नाम के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने लगाए है, जो मूलतः भिलाई के रहने वाले है. इन्होंने इस संबंध में रायपुर के खमतराई थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है.

अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया है कि यूनियन गलत तरीके से 250 रूफए की वसूली कर्मचारियों से कर रहा है, जो नियमों के विपरित है.

इसके अलावा एक ऑन लाइन ट्रांजेक्शन का भी जिक्र उन्होंने किया है, जिसमें यूनियन के पदाधिकारी पैसे ट्रांसफर करा रहे है. इस शिकायत में उन्होंने यूनियन के एस श्रीनिवास राव और प्रीतम कुमार जोशी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस मामले में एस श्रीनिवास राव से लल्लूराम डॉट कॉम ने बात की.

उन्होंने कहा कि उक्त शिकायतकर्ता दूसरे यूनियन का रिटायर्ड कर्मचारी है, इसलिए वे इसकी झूठी शिकायत थाने में कर रहा है, उन्होंने कहा कि खमतराई पुलिस की तरफ से उन्हें फोन किया गया था, उन्होंने वहां जाकर अपना पक्ष पुलिस के समक्ष रख दिया है.