Rajasthan News: अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम का कर्मचारी बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श के लिए ऑनलाइन समय लेना भारी पड़ गया. शातिर ठग पीड़ित के दो खाते से एक लाख 96 हजार रुपए की निकासी कर ली.

पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. गुलाबबाड़ी आम का तालाब निवासी सुरेशचन्द्र प्रेमी ने बताया कि 2 जुलाई को बेटे की तबीयत खराब होने पर शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल जैन से अपॉइंटमेंट के लिए गूगल पर नम्बर सर्च किए. इसमें मिले नम्बर पर बात की तो आरोपित ने वाट्सएप नम्बर ले लिया. इस पर मिले लिंक पर उसने क्लिक कर दिया.

कुछ देर बाद उसने पुन: गूगल से सर्च कर डॉ. जैन से बच्चे को दिखाने के लिए समय लेने के लिए सम्पर्क किया. तब उसके मोबाइल पर बैंक से रुपए निकासी का मैसेज आया. इसके बाद उसने बैंक एप खोला तो उसके एक खाते से 5 जुलाई को 99 हजार 999 और दूसरे खाते से 94 हजार 999 और 1999 रुपए की निकासी हो गई. बैंक खाते से हुई निकासी का उसे मैसेज नहीं मिला. पीड़ित ने मामले में साइबर क्राइम को रिपोर्ट दी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें