Opposition Alliance INDIA: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष ने सियासी हथियार बना लिया है. अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक विकासशील गठबंधन’ (इंडिया) रखा गया है. सत्ता पक्ष को मात देने आज नाम का ऐलान कर दिया है. महागठबंधन का नाम INDIA रखा है. INDIA का मतलब I से इंडियन, N – नेशनल, D से डेवेलपमेंटल, । से इंक्लूसिव और A से अलायंस है.
विपक्षी नेताओं ने बेंगलुरु में गठबंधन का नाम INDIA रखा है.
I – Indian
N – National
D – Developmental
I – Inclusive
A – Alliance
बता दें कि विपक्ष के 26 दलों की बैठक का बेंगलुरु में आज दूसरा दिन है. विपक्ष के इस गठबंधन ‘इंडिया’ भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन रखे जाने पर सहमति बनी है. सभी इस नाम पर सहमत हैं.
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से हटाने की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में 26 विपक्षी पार्टियां शामिल हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और सोच के खिलाफ है. वे देश पर आक्रमण कर रहे हैं. बेरोजगारी फैल रही है. देश की सारी संपत्ति चुनिंदा लोगों के पास जा रही है और इसलिए जब हम चर्चा कर रहे थे तो हमने एक-दूसरे से सवाल पूछा कि ये लड़ाई किसके बीच है. यह लड़ाई भाजपा और देश की जनता के बीच है. यह लड़ाई नरेंद्र मोदी और भारत के बीच है.
उन्होंने आगे कहा कि ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच नहीं है. ये देश की लड़ाई है. इसीलिए गठबंधन का नाम India रखा गया. लड़ाई एनडीए और भारत के बीच है. सब जानते हैं कि जब भारत के खिलाफ कोई खड़ा होगा तो जीतेगा कौन! राहुल गांधी ने कहा कि चर्चा के दौरान ही भारत नाम सामने आया. उन्होंने कहा कि अब हम एक ”कार्य योजना” तैयार करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक