मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर स्पाइडरमैन की तरह घरों की छतों से एक छत से दूसरे छत कूदकर मकान में एंट्री करता था और चोरी के बाद तेजी से कूदते फांदते भाग निकलता था. इस चोर ने दुर्ग पुलिस के नाक में दम कर रखा था, लेकिन अब ये स्पाइडर मैन दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में है.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से मोहन नगर थाने में लगातार शिकायतें दर्ज हो रही थी कि कॉलोनियों के कुछ घरों में लगातार चोरियां हो रही है. इन चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो रहा था, लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी, क्योंकि चोर पलक झपकते ही गायब हो जाता था.
मोहन नगर थाने में दर्ज हुई शिकायतों के बाद पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान हुई. चोर के पास से कुल पांच लाख रुपए का चोरी किया गया सामान बरामद किया गया. एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस संयुक्त टीम बनाकर इनकी पतासाजी शुरू की. इस दौरान आदतन अपराधियों, जेल से रिहा हुए बदमाशों से भी पूछताछ की गई.
आर्य नगर और दीपक नगर में भी की थी चोरी
एएसपी ने बताया, मोहन नगर क्षेत्र में जहां चोरी की घटना घटी वहां सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की गई. सोशल मीडिया की मदद से पुलिस ने मनीष यादव को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में मनीष ने सारी सच्चाई उगली. आरोपी ने बताया कि उसने आर्य नगर एवं दीपक नगर के मकानों में चोरी की थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 40 हजार रुपए नगदी के अलावा सोने की चेन, मंगलसूत्र, मोबाइल, आईपैड सहित अन्य सामान बरामद किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक