चंडीगढ़. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन (Pension of freedom fighters in Punjab) 9,400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 11,000 रुपये करेगी।

चीमा ने यहां एक बयान में कहा कि यह फैसला एक अगस्त से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी कल्याण विभाग के पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग ने आवश्यक बजट को हरी झंडी दे दी है।

चीमा के अनुसार, इस फैसले से 545 लाभार्थियों को लाभ होगा, जिनमें स्वतंत्रता सेनानी, मृत स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों और उनके अविवाहित या बेरोजगार बच्चे शामिल हैं।


वित्त मंत्री ने कहा कि संबंधित प्रशासनिक विभाग की सिफारिश के बाद मार्च 2020 में विभाग द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार, एक अप्रैल 2021 से पेंशन राशि 7,500 रुपये से बढ़ाकर 9,400 रुपये करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि अब ऊंची मुद्रास्फीति के मद्देनजर इसे और बढ़ाकर 11,000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है।
Pension of freedom fighters in Punjab increased from Rs 9,400 to Rs 11,000 per month