चंडीगढ़. सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा IPR Minister Chetan Singh Jauramajra ने समाना हलके के बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया. जौड़ामाजरा ने बाढ़ के कारण लोगों को पेश वास्तविक चुनौतियों के बारे जानने के लिए गाँवों निवासियों के साथ बातचीत की।
सरकारी अमले के साथ गाँव वजीदपुर, जाहलां, बिशनपुर छन्ना, कौरजीवाला, कल्याण, उच्चा गाऊं, इंद्रपुरा, धर्मकोट, खेड़ी मणीआ, दुघाट और ददहेड़ा आदि गाँवों के दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ के कारण हुए फसलों और वित्तीय नुकसान सहित अन्य बुनियादी ढांचे को पहुँचे नुकसान का जायज़ा लिया।
ज़िक्रयोग्य है कि बाढ़ ने खड़ी फ़सलों, पशुओं और घरों को काफ़ी नुकसान पहुँचाया है जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। जौड़ामाजरा ने प्रभावित गाँव वासियों के साथ हमदर्दी का प्रगटावा करते हुए उनको सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने लोगों की समस्याओं के बारे पहले भी मुख्यमंत्री स. भगवंत मान को अवगत करवाया है और अपील की है कि राहत और पुनर्वास के कामों में और तेज़ी लाई जाए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जौड़ामाजरा ने कहा कि बाढ़ के कारण इलाके के लोगों को भारी परेशानी हुई है। परन्तु सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार यह यकीनी बनएगी कि इस कुदरती आपदा के प्रभाव को कम करते हुए प्रभावित परिवारों को जल्दी से जल्दी अपेक्षित राहत और सहायता प्रदान की जाए। सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री ने लोगों को इस कठिन समय के दौरान हिम्मत से काम लेने की अपील की।
- मोतिहारी में पैक्स चुनाव के दौरान भारी बवाल, पुलिस टीम पर हमला, अध्यक्ष प्रत्याशी समेत कई गिरफ्तार
- CG सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू के नाम जारी किया लीगल नोटिस, 7 दिनों के भीतर कैंसर के इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें, नहीं तो देने होंगे 850 करोड़…
- ‘टाइट हाथ से एक ही बार दबाना बस…’ महिला का हवाई फायर करते VIDEO वायरल, गोली की आवाज सुन कॉलोनीवासियों में दहशत
- BREAKING: कांग्रेस ने पूर्व मंत्री को दिल्ली चुनाव में दी बड़ी जिम्मेदारी, वॉर रूम का चेयरमैन किया नियुक्त
- CG News: शीतला मंदिर में चोरी, दानपेटी और सोने का हार ले गए चोर, CCTV फुटेज आया सामने