Noida News: ग्रेटर नोएडा. पुलिस ने कार से स्कूटी टकराने को लेकर हुए विवाद में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की पत्नी पर चाबी से हमला करने वाली आरोपी महिला और उसके छह अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, सेक्टर अल्फा-2 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जितेंद्र मावी का बेटा धैर्य अपने छोटे भाई को सोमवार सुबह सेक्टर-36 के स्कूल में छोड़कर घर लौट रहा था. सेक्टर-36 की सर्विस रोड पर धैर्य की कार एक स्कूटी से टकरा गई. स्कूटी एक महिला चला रही थी. महिला का पति दिल्ली पुलिस में सिपाही बताया गया है. आरोप है कि महिला ने फोन कर अपने पति और अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया. इस बीच धैर्य ने अपने घर फोन कर दिया. इसके बाद धैर्य के पिता और मां घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ.
इसके बाद स्कूटी सवार महिला ने अपने कुछ सहयोगियों को बुलाकर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ,उनकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की. अब इस मामले में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने स्कूटी सवार महिला और उसके छह अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक