दिल्ली– संसद में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसा किया, जो देशभर की सुर्खियां बन गई. दरअसल भाषण खत्म किए जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जाकर जादू की झप्पी दे दी. मोदी को गले लगाकर कहा कि- आप मुझे गाली दे सकते हैं. मगर मेरे भीतर किसी तरह की घृणा नहीं है. मैं आपके भीतर से घृणा को निकाल फेकूंगा और प्यार भर दूंगा. जैसे ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को गले गलाया, संसद में तालियां गूंज उठी. संसद में मौजूद सभी सांसदों ने जमकर ठहांके भी लगाए.
राहुल गांधी जैसे ही अपना भाषण खत्म कर रहे थे. तब संसद के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वैसी तस्वीर सामने आई. राहुल ने कहा कि मुझे आपको गले लगाने में कोई तकलीफ नहीं है. यह कहते हुए राहुल गांधी मोदी की ओर जा बढ़े और उन्हें उठने का आग्रह किया, लेकिन जब तक मोदी कुछ समझ पाते, राहुल गांधी ने गले लगा लिया और जैसे ही वह अपनी सीट की ओर आगे बढ़े. प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस बुलाया और हाथ मिलाकर उनकी पीठ भी थपथपाई. इस दौरान राजनीति के दो ध्रुव माने जाने वाले मोदी-राहुल के चेहरे पर हंसी थी.
इससे पहले राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मोदी सरकार पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए. सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि – मैं प्रधानमंत्री, भाजपा और आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस, हिंदुस्तानी का मतलब सिखाया. आपने मुझे मेरा धर्म समझाया और हिंदू होने का मतलब समझाया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. आप लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है, गुस्सा है, आप मुझे पप्पू कह सकते हो और बहुत गालियां देकर बुला सकते हैं लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है. एक एक करके मैं आप सबके अंदर से गुस्सा निकालूंगा और सबको कांग्रेस में शामिल करूंगा.
राहुल गांधी ने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्कुराते हुए देख रहा हूं, लेकिन उनकी आंखों में घबराहट है और वह मुझसे नज़रें नहीं मिला रहे है, मैं समझ सकता हूं. वह मेरी आंखों में नहीं देख सकते. मैं यह जानता हूं. क्योंकि वह सच्चे नहीं रहे हैं.
हरसिमरत कौर ने कहा- ये संसद है, पप्पी-झप्पी एरिया नहीं
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि- मेरा भाषण सुन हरसिमरत कौर भी मुस्कुरा रही है. इसे लेकर हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ये संसद है. ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है.
देखे वीडियो–