रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए दो दिन का समय निर्धारित किया है.

बता दें कि मंगलवार को हुई भाजपा की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार के खिलाफ 109 बिंदुओं में आरोप पत्र तय हुआ. इनमें भ्रष्टाचार, घोटालें, कोयला, शराब, राशन, पीएससी, व्यापम घोटाले, DMF घोटाला, मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला जैसे मुख्य बातें शामिल हैं.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि DMF के पैसे से आत्मनन्द स्कूल चल रहा है. 1 लाख नौजवानों के साथ सरकार ने छल किया. 5000 करोड़ से ज्यादा का राशन घोटाला हो गया. वन विभाग कैम्पा मद में बंदरबांट हुआ है.