अमृतांशी जोशी,भोपाल। विपक्ष गठबंधन की बैठक के बाद बेंगलुरु से लौट रहे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के विमान को मंगलवार देर शाम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह आपात लैंडिंग हुई. अब इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर मां सोनिया गांधी की फोटो पोस्ट किया है.

राहुल गांधी ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “माँ, दबाव में भी अनुग्रह का प्रतीक”. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनिया गांधी ने शॉल ओढ़ी हुई है और उनके मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है. किसी भी विमान का ऑक्सीजन मास्क अक्सर इमरजेंसी सिचुएशन में बाहर निकलता है. इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

दरअसल कल रात बेंगलुरु से दिल्ली लौटते समय सोनिया-राहुल के विमान में तकनीकी खराबी आई थी. भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई थी. करीब डेढ़ घंटे एयरपोर्ट पर ही रुकने के बाद सोनिया और राहुल गांधी रात करीब 9:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी ने तकनीकी खराबी के दौरान ही विमान में सोनिया गांधी की यह तस्वीर पोस्ट की है. इसमें दिख रहा है कि सोनिया गांधी ने ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ है, लेकिन बेहद शांत और सौम्य नजर आ रही हैं.

MP Breaking: राहुल और सोनिया गांधी की फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या है वजह ?

बता दें कि विमान में यात्रा के दौरान यानी जब विमान हवा में होता है और हवा का दबाव कम होता है, तो ऑक्सीजन मास्क खुद ब खुद नीचे आ जाते हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसका इस्तेमाल करें. यह बहुत ही पैनिक परिस्थिति होती है, लेकिन सोनिया गांधी इस परिस्थिति में भी शांत रहीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus