रायपुर। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के सभागार में एक दिवसीय  ज़ोन स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन  किया गया। सेमीनार 4 जिलों गरियाबंद,बलौदा बाज़ार, महासमुन्द ,रायपुर के शासकीय शालाओ से आये 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उक्त सेमिनार का विषय ‘औद्योगिक क्रांति 4.0:क्या हम तैयार है?’ था। निर्धारित विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
सेमिनार प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ .रवि शर्मा,डॉ.शीला दुबे, डॉ. चित्रा देशपांडे(सभी प्राध्यापक, शा.कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर) रहे। प्रतियोगिता। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को पुरस्कार भी दिया गया। प्रथम स्थान पर उर्मिला साहू और द्वितीय स्थान पर  पायल गौतम रहीं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रतिभा देवांगन(सहायक प्राध्यापक, सी. टी. ई रायपुर) थीं।