रामपुर. उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले में आज, बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ढकिया क्षेत्र में बकरी चराने गये 5 बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद बच्चों के घर-परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मटमार्टम के लेकर भेज दिया है.
पूरी घटना ढकिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदमर पट्टी की है. यहां चार लड़कियां और एक लड़का बकरियां चराने गए थे. इस दौरान ईंट भट्ठे किनारे के गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे. इस दौरान पांचों की पानी में डूबकर मौत हो गई. पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचों के शव बरामद कर लिए हैं.
बताया जा रहा है कि बकरी चराने गए बच्चे जब काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजन इनकी तलाश के लिए गए. वहीं गड्ढों के पास ही बकरियां मिलीं. पास में ही बच्चों के कपड़े और चप्पल देख परिजनों की आशंका हुई तो उन्होंने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इन्हें पानी में उतरकर ढूंढना शुरू किया. आधे घंटे में एक-एक कर पांचों के शव बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में बच्ची की हत्या पर मायावती बोलीं- कांग्रेस और भाजपा की सरकार में दलित-आदिवासी सुरक्षित नहीं
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक