नीरज काकोटिया, बालाघाट: मध्य प्रदेश केबालाघाट जिले की मलाजखंड व बिरसा पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए नशीली व प्रतिबंधित दवाई की एक बड़ी खेप को बरामद किया हैं। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से 1477 सीसी बरामद हुई हैं। आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया हैं। जिससे और भी खुलासे होने की संभावना हैं।

सर्पदंश से मौत: जहरीले सांप ने मां और मासूम बेटे को ऐसा डसा कि दोनों सो गए मौत की नींद, घर में पसरा सन्नाटा

इस मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ युक्त कफ सिरफ की बड़ी खेप पकड़ी गई हैं। जिसके मुख्य आरोपी भरत देशमुख हैं। जिसकी स्वंय की मलाजखंड में संचालित गिरमाजी देशमुख मेडीकल स्टोर्स हैं। जिसके  घर से और अन्य स्थान से 1477 कफ सिरफ कोरोक्स की सीसी बरामद की गई हैं। जिनके द्वारा आदिवासी ग्रामीण अचंल में इसे खपाया जा रहा था। छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी उसके द्वारा इसका अवैध कारोबार किया जा रहा था। भरत देशमुख के साथ उसके बेटे हिमालय देशमुख, मुनीम व जिसके यहां से यह खरीदी करता था उस दुर्गा मेडिकल के संचालक रामचंद्र छुटटानी को भी गिरफ्तार किया गया हैं।

MP में निर्वाचन आयोग का सीमावर्ती जिलों में अलर्ट: पांच राज्यों की सीमा से लगे इन 35 जिलों पर चेक पोस्ट बनाने के निर्देश, हर सप्ताह आयोग को देनी होगी रिपोर्ट

एसपी ने बताया कि भरत देशमुख की निशानदेही पर बालाघाट मुख्यालय में उसे सप्लाई करने वाले तीन मेडिकल दुकान दुर्गा मेडिकल, वरुण मेडिकल व आनंद मेडीकल में ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में सर्चिंग की गई हैं। पुलिस ने बालाघाट नगर की इन तीनों मेडीकल को काफी देर तक खंगालने का कार्य किया व दुर्गा मेडिकल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया हैं। शेष मेडिकल के संचालक सामने नहीं आये हैं। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया हैं। जिसमें और भी खुलासे होने व अन्य आरोपियों के पकड़ाये जाने की संभावना हैं। बालाघाट में अवैध कोरेक्स की जप्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus