राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पूरी ताकत झोंकना चाहती है. सत्ता में बने रहने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि अब उम्रदराज और अनुभवी नेताओं को आगे कर चुनाव लड़ा जाएगा. पार्टी संगठन में गुटबाजी दूर करने के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है. बीजेपी अपनी हारी 103 सीटों पर राष्ट्रवाद का अलख जगाएगी. कवि और साहित्यकारों को बुलाया जाएगा.

संगठन के काम में दरकिनार होगा उम्र का पैमाना

एमपी बीजेपी संगठन के काम में उम्र का पैमाना दरकिनार किया जाएगा. अब बीजेपी अपने जड़ों तक लौटेगी. उम्रदराज और अनुभवी नेताओं को आगे कर चुनाव लड़ेगी. जिंदगी भर बीजेपी की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिलेगी. गुटबाजी दूर करने के लिए पार्टी ने कदम उठाया है. बीजेपी मिशन 2023 में सबको साथ लेकर चुनाव में उतरेगी. 22 जुलाई को होने वाली बैठक में रूपरेखा तय होगी.

विधानसभा चुनाव से पहले गरमाई सियासत: राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने किया एमपी का रुख, अगले 20 दिनों तक नेताओं का रहेगा दौरा

हारी सीटों पर फोकस

बीजेपी अपनी हारी हुई 103 सीटों पर राष्ट्रवाद की अलख जगाएगी. कवि और साहित्यकारों को बुलाया जाएगा. हर सीट पर कवि सम्मेलन और राष्ट्रवाद के कार्यक्रम कराए जाएंगे. एनजीओ फ्रंट पर रहेंगे. बीजेपी पर्दे के पीछे रहेगी. कार्यक्रमों में अयोध्या राम मंदिर निर्माण, ट्रिपल तलाक, धारा 370, देशभक्ति, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा. बारिश के मौसम में भी सभी सीटों पर आयोजन होंगे.

पार्टी हमेशा सबका करती है सम्मान- बीजेपी

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी में हमेशा सभी का सम्मान रहा है. ऐसा नहीं कि सिर्फ चुनावी मौसम में उन्हें याद किया जा जाता है. पार्टी हमेशा औरतों का सम्मान करती आई है और नए कार्यकर्ताओं को भी यही सिखाया जाता है.

MP में विधानसभा चुनाव से पहले वोटिंग: विधायक कराएंगे जनमत सर्वे, 51 प्रतिशत से कम वोट मिलने पर नहीं लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी में ज्वालामुखी भभक रहा- कांग्रेस

वहीं कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी में ज्वालामुखी भभक रहा है. कभी भी विस्फोट हो सकता है. बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं को मनाने में अब बहुत देर हो चुकी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus