शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में संशोधन किया है। प्रदेश सरकार ने योजना के पांच बिंदुओं में बदलाव किये है। इस योजना के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त तक हितग्राहियों का पंजीयन (Ladli Behna Yojana Registration Date) किया जाएगा। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया गया है।

ट्रैक्टर मालिक संबंधित नियम में संशोधन किया गया है। ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में ट्रैक्टर है और जनवरी 2023 में 23 उम्र से अधिक और 60 वर्ष से कम की महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। साथ ही लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) में उम्र की बाध्यता 23 से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है।

CM शिवराज की बड़ी घोषणा: CBSE के विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, बेटियों के साथ बेटों को दी जाएगी स्कूटी

लाडली बहना योजना फॉर्म से जुड़ी आवश्यक जानकारी

  • नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन की तारीख – 25 जुलाई, 2023 से।
  • ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तारीख- 20 अगस्त, 2023 तक।
  • अंतिम सूची जारी करने की तिथि- 21 अगस्त, 2023।
  • अंतिम सूची पर दावे आपत्ति- 21 से 25 अगस्त, 2023 तक।
  • दावे-आपत्तियों पर पर जांच और निराकरण की तिथि- 26 से 29 अगस्त, 2023।
  • अंतिम सूची जारी करने की तारीख- 31 अगस्त, 2023।
  • स्वीकृति पत्रों का वितरण- 1 सितंबर से 3 सितंबर, 2023 तक।
  • राशि का वितरण – 10 सिंतबर, 2023 से किया जाएगा।
  • आगामी महीनों में भुगतान के लिए नियत तिथि- हर महीने की 10 तारीख को।

खेलों के सहारे युवाओं को साधेगी सरकार: एमपी में आयोजित होगा ‘विधायक कप’ प्रत्येक विधानसभा में 1 लाख की राशि व्यय की जाएगी

बता दें कि एमपी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार, परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को लाडली बहना योजना को लागू किया।

‘मध्य प्रदेश के बढ़ते कदम’: विदिशा में News24 एमपी-सीजी और lalluram.com का खास कार्यक्रम, भविष्य की योजनाओं पर होगी बातचीत, ये गेस्ट करेंगे चर्चा

इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सरकार प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दे रही हैं। यानी हर साल कुल मिलाकर महिलाओं को 12000 रुपये दिए जाएंगे। लाडली बहना योजना के अंतर्गत सरकार ने अगले 5 साल तक 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। 25 मार्च 2023 से लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus