Sports Desk. इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियां तेज हो गई है. शेड्यूल जारी होने के बाद से मेजबान शहरों में होटलों और फ्लाइट टिकटों के दाम में गजब का उछाल देखने को मिल रहा है. अब गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व कप का प्रोमो वीडियो (Promo Video) जारी कर दिया है. इसमें ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में किंग खान ने अपनी आवाज दी है. विश्व कप का टैग लाइन है ‘All it takes is just one day’ यानी यह सब सिर्फ एक दिन में होता है.
बता दें कि, वीडियो के अंत में शाहरुख इस टैग लाइन को विश्व कप ट्रॉफी को प्रदर्शित करते हुए बोलते हैं. वीडियो में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) द्वारा 2011 विश्व कप के फाइनल में लगाया गया विजयी छक्का भी दिखाया गया है. क्रिकेट प्रशंसकों सहित शाहरुख के फैन भी इस वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं. आईसीसी ने एक दिन पहले बॉलीवुड स्टार के साथ विश्व कप ट्रॉफी की फोटो शेयर की थी. इसके बाद से क्रिकेट के प्रशंसकों में चर्चाएं शुरू हो गईं थी और सभी को इस फोटो के पीछे का कारण जानने की उत्सुकता थी.
गौरतलब है कि आईसीसी ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे दो मिनट 13 सेकंड का यह प्रोमो वीडियो जारी किया. इस वीडियो में पुराने विश्व कप से जुड़ी यादें भी दिखाई गई हैं. पुराने दृश्यों के इस संग्रह में सबसे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच की एक झलक दिखाई जाती है, जिसमें युजवेंद्र चहल वेन डेर दुसें को आउट कर रहे हैं. धोनी विकेट के पीछे से अपील करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद विश्व कप 2011 में मैच जीतने के बाद विराट कोहली और युवराज सिंह के जश्न की झलक दिखाई जाती है. इसके बाद बाकी टीमों की विश्व कप से जुड़ी झलकियां दिखाई जाती हैं और आखिर में धोनी का विश्व कप 2011 का विजीय छक्का देखने को मिलता है.