नई दिल्ली . आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले छोटे बच्चों को सरकार अब खेल-खेल में पढ़ाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी योजना के तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए ईसीसीई किट (खेल पिटारा) लॉन्च की.
खेल पिटारा किट में खेल सामग्री, खिलौने और सरक्षरता संबंधी संसाधनों को शामिल किया गया है. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना से अब आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को निजी प्ले व क्रेच स्कूल जैसी सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आतिशी, अधिकारी व आंगनबाड़ी केंद्रों के सुपरवाइजर और अन्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम ने कहा, आंगनबाड़ीकर्मियों को अब नॉन टीचिंग कार्य से मुक्ति दिलाएंगे, ताकि वे बच्चों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें. हम आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिलवाएंगे.
दुनियाभर में अध्ययन कराया सीएम ने कहा कि ईसीसीई किट बहुत शानदार है. एससीईआरटी ने देश और दुनिया भर में चल रहे अर्ली चाइल्डहुड कार्यक्रमों का अध्ययन करने के बाद इस किट को तैयार किया है.
सीखने के सिद्धांतों पर तैयार किया- आतिशी इस अवसर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि यह खेल पिटारा दुनिया भर में विश्वस्तरीय अर्ली चाइल्डहुड शिक्षा की मिसाल बनेगा. हम अक्सर बच्चों के लिए महंगे खिलौने व किताबे खरीदते हैं, लेकिन उससे कई गुणा बेहतर खेल, खिलौने, पजल और किताबें अब हमारे 11 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में मौजूद होंगी. लाखों बच्चे उसका फायदा उठा सकेंगे और उससे सीख सकेंगे.
किट में खिलौनों से लेकर पलैशकार्ड तक होंगे
● जोड़-तोड़ लेसिंग टूल, रेत और ट्रे, क्ले, जियोबोर्ड, ब्लॉक, मोती और धागा, जंबो नट बोल्ट
● विजुअल रीडिंग कहानी की किताबें, स्पर्श व कहानी, पोस्टर, वर्णमाला पुस्तक, फ्लैशकार्ड
● मॉडल खिलौना सेट, आवर्धक कांच, संगीत वाद्ययंत्र, कठपुतलियां और दो तरफा स्लेट
● पहेलियां और खेल बिल्डिंग ब्लॉक, गेंदें, खेल उपकरण और जिग्सां पहेलियां
● स्टेशनरी प्लास्टिक क्रेयॉन, ओरिगेमी शीट, पेंट ब्रश, कैंची, पोस्टर रंग, ग्लिटर