Rajasthan News: कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कौशल पाठ्यक्रमों को बेहतर बनाने और कौशल विश्वविद्यालय के प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम परिवर्तन और संशोधन) विधेयक – 2023 लाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से इस विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के स्तर की समय-समय पर जांच सुनिश्चित हो सकेगी।
उद्यमिता राज्य मंत्री विधान सभा में राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम परिवर्तन और संशोधन) विधेयक – 2023 पर हुई चर्चा के बाद जवाब दे रहे थे। सदन ने चर्चा के बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। अधिनियम के प्रभावी होने पर राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर का नाम विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व में विद्यमान अधिनियम में संशोधन युवाओं को बेहतर कौशल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल पाठ्यक्रम वर्तमान समय की मांग है, जो युवाओं को अधिक व्यवहारकुशल तथा सक्षम बनाने के लिए जरूरी है। इस पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में पेशेवर दक्षता का विकास होगा। उद्यमिता राज्य मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने का अधिकार कुलाधिपति के पास यथावत रहेगा। साथ ही, कुलाधिपति के संज्ञान में लाकर विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय