जिन व्यक्तियों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, तो उन्हें नौकरी-व्यापार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा सपने में सांप अधिक दिखाई देना, गृह क्लेश रहना, कोई निर्णय ले पाने में असमर्थ, कार्य में बाधा आना, शत्रुओं का आप पर हावी होना आदि शामिल है. इसके साथ यह भी जाने शास्त्र अनुसार काल सर्प दोष जैसा कोई दोष नहीं होता. यह कुछ वर्षों से फैलाया गया एक भ्रम मात्र है. इससे किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है. फिर भी आपको लगता है कि यह होता है, तो हम ऐसे अचूक उपाय बता रहे हैं कि आप इन्हें करके भयमुक्त हो जाएं.

कालसर्प दोष के उपाय

राहु और केतु के कारण काल सर्प दोष होना बताया जाता है. कुछ ज्योतिष मानते हैं कि यह 12 तरह का होता है. लेकिन इसका कोई शास्त्र सम्मत प्रमाण नहीं मिलता.

  • गुड़ खाना चाहिए.
  • भाई और मित्रों से संबंध अच्छे रखना चाहिए.
  • क्रोध न करें.
  • मसूर की दाल का दान करें.
  • चंदन का तिलक माथे पर लगाएं.
  • मांस, मछली, मटन, चिकन आदि तो कतई न खाएं.
  • पेट साफ रखें, योगासन करें.
  • अपने चरित्र को उत्तम बनाए रखें.
  • बुरी संगत से दूर रहें.
  • परिवार के हर सदस्य से हर हाल में प्रेम भाव रखें.