गिफ्ट लेना और देना भला किसे नहीं अच्छा लगता और यह गिफ़्ट जब किसी ख़ास मौक़े पर दिया जाए तो इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है। इसीलिए हमारे यहाँ तीज- त्योहार के मौके पर उपहार देने की सदियों पुरानी परम्परा रही है। इस समय सबसे ज़्यादा चलन पौधा उपहार करने का है। इसके कई कारण हैं, एक तो यही की यह देखने में खूबसूरत होते हैं और हरियाली देख कर हमें बहुत अच्छा अहसास होता हैं। साथ ही साथ यह हवा में मौजूद कई तरह के विषाक्त पदार्थों के प्रभाव को कम करके घर की हवा को शीतल और शुद्ध बनाते हैं.
ऐसे में गिफ्टिंग के लिए पौधे का चयन करना एक बहुत ही बेहतरीन आइडिया हो सकता है। और वैसे भी सावन के इस मौके पर पौधा सबसे best गिफ्ट है। बस एक बात का ध्यान रखना है कि जिसे आप यह पौधा उपहार देने वाले हैं वह पेड़- पौधों में रुचि रखता हो, क्योंकि पौधों को जीवित रखना थोड़ा मुश्किल काम है। इनकी मामूली ही सही पर देख रेख करनी पड़ती है। आइये जानते हैं, गिफ्टिंग के लिए 5 ऐसे पौधे के बारे में जो हर किसी को पसंद आयेंगे।
जेड प्लांट
जेड प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे बहुत ही कम देखभाल की जरूरत होती है और यह हमारे घरों में आसानी से मिल जाता है। यह मिट्टी और पानी दोनों में ही लगाया जा सकता है और सबसे अच्छी बात यह कि ये बहुत ही तेजी से बढ़ता है। इसके फायदे की बात करें तो यह एक इंडोर प्लांट है जो घर के अंदर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ आक्सीजन लेवल को भी बढ़ाता है।
लाल एंथुरियम
लाल एंथुरियम को अपनी खूबसूरती और आकर्षक फूलों के लिए जाना जाता है। यह अपने चमकदार लाल रंग, दिल के आकार और एक-पंखुड़ी वाले फूलों के रूप में हर किसी का मन मोह लेता है। यह पौधा निश्चित रूप से लोगों को पसंद आएगा। यह कम देखभाल में भी अच्छी ग्रोथ करता है जिसकी वजह से कई सालों तक घर में रहेगा। ]
पीस लिली
पीस लिली के फूल जितने आकर्षक और सुंदर होते हैं कहीं उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण इनके गुण होते हैं। इस पौधे का इस्तेमा अधिकतर जगहों पर सजावट के रूप में किया जाता है। यह पौधा हमारे घरों के अंदर के धूल और वायु प्रदूषकों से मुक्त करके वायु शुद्धिकरण का काम करता है। यह एक ऐसा पौधा है जो 24 घंटे आक्सीजन रिलीज करता है जिससे एक हेल्दी वातावरण का निर्माण होता है।
सान्सेवीरिया
सान्सेवीरिया भी एक इंडोर प्लांट है जो किसी भी तरह के वातावरण में बहुत ही अच्छी तरह से सर्वाइव कर जाता है। इस पौधे की सबसे खास बात यह होती है कि इन्हें बहुत ही कम धूप और पानी की आवश्यकता होती है जिसकी वजह से इनकी देखभाल बहुत ही आसान होती है। यदि हम इसे किसी को gift करते हैं तो यह हमारे घर के अंदर की खूबसूरती को तो बढ़ाते ही हैं, हमारे मन को भी तरोताजा रखते हैं।
स्पाडर प्लांट
स्पाडर प्लांट भी एक ऐसा पौधा है जो बहुत ही कम देखभाल में भी अच्छी तरह से सर्वाइव कर जाता है। यह एक इंडोर प्लांट होने के नाते हमारे घर के अंदर के विषाक्त पदार्थों को खत्म करके हवा को शुद्ध बनाता है। इसे देखकर एक तरफ जहां मन को सुकून मिलता है, दूसरी तरफ इसकी 24 घंटे आक्सीजन देने की क्षमता हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होती है। किसी को gift के रूप में स्पाडर प्लांट देना बेस्ट आइडिया है।