CG Road Accident News: राजनांदगांव। जिले के ग्राम बरगा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में जारी है. यह मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है.
जानकरी के अनुसार, राजनांदगांव में आज सुबह से ही रुक-रुक का बारिश हो रही है. वहीं बरगा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में मिर्ची भर कर आ रही एक ट्रक हुंडई वेन्यू कार से जा भिड़ी. इस हादसे में ट्रक पलट गया और कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एक दुर्घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा कि इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है.वहीं हादसे की वजह की जांच की जा रही है.
लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे के बाद एक ओर से यातायात जाम हो गया. जिसे मशक्कत के बाद बहाल किया गया. ट्रक और कार में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं ट्रक भी पलट गई है. माना जा रहा है कि भारी बारिश और ट्रक की तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में बरगा गांव निवासी चंदन ठाकुर और हेमंत मंडावी सहित ट्रक चालक घायल हुए हैं. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें