रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर छत्तीसगढ़ को लेकर टिप्पणी करने के विरोध में आज बिरगांव में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा के नेतृत्व में पीएम का पुतला दहन किया गया. साथी बीच सड़क पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर टायर भी जलाया. दरअसल, गुरुवार को पीएम मोदी मणिपुर पर बयान देते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान का भी उल्लेख किया था. इससे आक्रोशित होकर कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा ने कहा कि जिस प्रकार मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साध कर बैठे थे और वहां दिलदहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया तो अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान नाम भी बयान देते हुए जोड़ दिया. यह एक पूरी तरीके से राजनीतिक भाषण के रूप में नजर आ रही है क्योंकि विधानसभा के चुनाव छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले हैं. इसको देखते हुए पीएम मोदी ने इस प्रकार का भाषण दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां के लोगों से माफी मांगना चाहिए नहीं तो एनएसयूआई लगातार पूरे प्रदेश में इस तरीके का प्रदर्शन करते रहेगी.
इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव विकास राजपूत ग्रामीण अध्यक्ष अजय बाजरे, जिला महासचिव मनीष पटेल, सरताज अंसारी, जोंटी गिल, रजत ठाकुर, ज्वाला गोस्वामी जिला सचिव मनीष नारंग, सुजल शर्मा मुंशाद अली बिरगांव अंकित बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष रितिक देवांगन, राजा देवांगन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें